ब्रेकिंग न्यूज़…. नेशनल हाईवे तीस में फिर हुआ हादसा, पुल से नीचे गिरा पिकप वाहन मौके में एक कि मौत…

1,127

रेवांचल टाईम्स – मंडला, अंजनिया नेशनल हाईवे तीस जो कि हादसे की हाईवे बन चुकी है जहाँ कभी भी ऐसा दिन नही वितता जहा पर घटना दुर्घटना न होती हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनिया के पास हाईवे तीस में एक तेज रफ़्तार पिकप वाहन जो रायपुर से मंडला की ओर जा रहा था और वाहन में कड़की लोड थी जो कि सुबह सुबह अनियंत्रित होकर छिद्दि नाला में बने पुल से नीचे गया वाहन के पुल से नीचे गिरने से पूरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मौके में वाहन चालक की मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
मौके में स्थानीय के साथ साथ अंजनिया पुलिस भी पहुँच चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.