पाटन के कोनी कला ग्राम के जंगल में भालू ने किया दो सगे भाइयों पर हमला
एक भाई हुआ गभीर रूप से घायल जिसको किया गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
जबलपुर के पाटन तहसील के ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में गाय तलाश करने गए दो सगे भाईयों पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट पहुची। , वही दूसरे ने जंगल से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना सोमवार की सुबह घटित हुई जिस में दिलीप चक्रवर्ती अपने भाई मिठाई लाल के साथ जंगल गया था उसी दौरान भालू ने अचानक ही उस पर हमला कर दिया। दिलीप के पैर और कमर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद जंगल से भागे राज ने तुरंत ही गांव के लोगों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे और घायल दिलीप को इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
दिलीप के पिता दुर्गा प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि घर की गाय दो-तीन से नहीं आ रही थी, बछड़ा घर पर बंधा हुआ था। गाय को तलाश करते हुए दोनों भाई घने जंगल तरफ चले गए, इस बीच रीछ ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद से ग्रामीणोंजनो में डर का माहौल बना हुआ है।