भीषण सड़क हादसे में 14 की मौत 21 घायल….देखे वीडियो

508

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिण्डौरी जिले के शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बडझर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा, जिसमें सवार 14 लोगों की मौत होने की जानकारी हुई है एव 20 लोग हुए घायल और उस वाहन में लगभग 46 लोग सवार होने की जानकारी मिल रही हैं
वही सड़क हादसे में हुए घायलों का शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा इलाज।

वही जानकारी के अनुसार डिंडौरी में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। वाहन में 35 लोग सवार थे। हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच है।

पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है। हादसे के वक्त वाहन अजमेर ही चला रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पिकअप अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव गई थी। लौटते समय पिकअप पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। वाहन का बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो चुका था। अब घटना के बाद फिर पुलिस विभाग जागरूक होकर चेकिंग शुरू करेंगे शायद जिम्मेदार विभागों को आदद हो गई है कि जब घटना दुर्घटना घटित होगी जब फिर जाग कर अभियान चलाएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.