भ्रष्ट रोजगार सहायक चढ़ा रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे, 20 हजार की घूस लोकायुक्त की गिरफ्त में…

516

रेवांचल टाईम्स – संबल योजना कि राशि खाते में डालने मांग रहा था रिश्वत
जबलपुर/कटनी, आवेदिका जीराबाई कॉल ग्राम बरखेड़ा जिला कटनी
आरोपी प्रवीण कुमार तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम बरखेड़ा जिला कटनी
दिनांक घटना 12 अप्रैल
ट्रैप राशि=20,000 रुपए
घटनास्थल न्यू शिव रेस्टोरेंट चावला चौराहा जिला कटनी
विवरण आवेदिका की पति की मृत्यु के बाद संबल योजना के अंतर्गत ₹200000 खाते में डलवाने के एवज मे रिश्वत राशि 20 हजार रिश्वत की र मांग की थी । आज दिनांक 12. अप्रैल को आरोपी को रुपये लेते हुए लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा लिया। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.