मंडला कोतवाली पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान, ज्ञानदीप स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों का ज्ञान…

59

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के निर्देशों के पालन में पूरे मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु दो पहिया वाहनों हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों व अन्य सवारी द्वारा सेल बेल्ट धारण करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध दिनांक 20/11/23 से 10/01/24 तक विशेष अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाया जा रहा हैं। मंडला पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंडला पुलिस के समस्त थानों द्वारा चालानी कार्यवाही के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं।


यातायात जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उददेश्य से आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर ज्ञानदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल मंडला के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर स्थानीय बैगा बैगी चौक एवं लीलापुर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चोलकों, बिना सिट बेल्ट चार पहिया वाहन में सफर कर रहें, तेज रफ्तार, शराब पीकर व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने आदि के कारण होने वाली मौतों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गयी। साथ ही सड़क पर चलने के नियमों से लेकर इससे जुड़े हादसे में हुई छोटी-छोटी लापरवाही से भी जनता को जागरूक किया गया। निरीक्षक शफिक खान द्वारा इस उत्तम प्रस्तुती के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक वितरण किया गया।

शहर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम द्वारा की जा रही हैं। जागरूकता कार्यक्रम उप निरी हरछठ ठाकुर व शिक्षक शशी भुषण साहु द्वारा ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला के छात्र-छात्राओं द्वारा जिसमें अक्षी श्रीवास्तव, अक्षी भांगरे ,अदिति, दीक्षा, वैष्णवी,यशराज,अनुराग, अनिरुद्ध, अथर्व, अमन, अक्षित द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत आम जनों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु ललिपुर एवं बैगा बागी चौराहे में नुक्कड़ नाटक कर आम जन को जागरूक किया।
वही थाना निवास के अंतर्गत भी दिनांक 10/01/024 को आईटीआई निवास में छात्र- छात्राओं को टीआई निवास निरीक्षक सुरेश सोलंकी द्वारा यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों एवं साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.