मंडला कोतवाली पुलिस ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय में यातायात नियमों एवं सायबर अपराध के संबंध में कार्यशाला का आयोजन…

23

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों व साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा जगह जगह प्वाइंट लगाकर एव विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रही है। साथ ही बिना सिट बेल्ट एवं हेलमेट धारण नहीं करने वाले दो पहिये वाहन एवं सवारी के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। मंडला कोतवाली पुलिस द्वारा आज रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को नशे में वाहन न चलाने, रांग साइड से बचने, बाइक सवार को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने, कार में सीट बेल्ट पहनने की अपील की गई। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक हरछठ ठाकुर एवं आरक्षक राखी बघेल द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं से अभिमन्यु अभियान के संबंध में चर्चा कर महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। उप निरीक्षक ठाकुर द्वारा सायबर क्राईम से संबंधित जानकारी साझा करते सायबर ठगों द्वारा किये जाने वाले ठगी के बारे जानकारी देते हुए बचाव के तरीकों के संबंध में जानकारी साझा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती कालेज के प्राचार्य डाॅ वीके चौरसिया, डाॅ पीएल झारिया, डाॅ पी कुशवाह, डाॅ नसीम बानों एवं अन्य अधिकारीगण व छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.