मंडला जिले में बड़े ही हर्सोल्लास से मनाई गई मॉ नर्मदा प्रकोउत्सव पूरे दिन लगा रहा भक्तों का तांता…

347

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला आज पूरा नगर नर्मदा मय रहा सुबह से माँ रेवा के तटों में दूर दूर से भक्त पहुँचे माँ नर्मदा के मंदिर में भी माता रानी के भक्तों ने जम कर पूजा पाठ मॉ को नारियल चुनरी श्रृंगार मीठा प्रसादी भेंट कर लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।

वही माँ रेवा सेवा समिति छोटा पुल के पास सुबह से माँ के भक्तों ने हवन आरती की माँ को छप्पन भोग लागये साथ ही बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुति दी लाखो की संख्या में आज नगर के भक्तों ने माई के दर्शन लाभ लिए वही दूर दराज से माई के दरबार मे पहँचे भक्तों ने भी माई की पूजा अर्चना कर जगह जगह वितरण हो रहे प्रसाद भण्डारे का आनंद लिया माई के जन्मोत्सव को भक्तों ने ऐतिहासिक दिवस बना दिया ढोल धमके से और डी जे से भक्तों ने माँ को चुनरी भेंट की गई और माँ की शोभायात्रा निकाली जो पूरे नगर में भ्रमण कि पूरे नगर में तरह तरह के भण्डारे किसी भक ने खीर दी तो कही हलुवा तो कही पोहा, अनेकों प्रकार के भण्डारे हुए वही दूसरी ओर बिंझिया से भक्तों ने माँ के लिए झंडा और त्रिशूल भेंट की जो कि मॉ नर्मदा जल के अंदर टापू में लगाये आज पूरा मंडला नगर सहित उपनगरीय क्षेत्र में सड़को में भारी भीड़ देखने को मिली लोगों और यातायात की व्यवस्था पुलिस विभाग के द्वारा व्यवस्थित की गई जिस कारण किसी प्रकार की जन होने की जानकारी प्राप्त नही हो सकी वही शाम को बड़े ही धूमधाम से माँ की आरती की गई।
वही दूसरी ओर विकास खंड मोहगांव के ग्राम देवगांव स्थित मां नर्मदा तट देवगांव संगम पर भी बडे ही धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया मां नर्मदा जी कि के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर समूचे देश में मां नर्मदा जयंती कि धूम है, आज सुवह से ही मां नर्मदा तटों पर भक्तों कि भीड है- और आज मंडला जिले के विकास खंड मोहगांव के अंतर्गत आने वाली विकास खंड के ग्राम देवगांव स्थित मां नर्मदा संगम तट- पर भी मां नर्मदा जयंती कि अवसर पर मां नर्मदा को चुनरी अर्पित किया गया- इसके साथ ही फूल माला चढाकर मां नर्मदा कि महा आरती पूजन अर्चन कर- मां नर्मदा कि जन्मोत्सव मनाया गया- इस अवसर पर माता के भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया और स्थानीय लोगों के साथ साथ समूचे विकास खंड से एवं जिले के विभिन्न छेत्र- माता रानी कि भक्त- मां नर्मदा तट देवगांव संगम पंहुच कर मां नर्मदा में स्नान कर- मां नर्मदा कि पूजन अर्चन कर- अन्न दान- वस्त्र दान- मुद्रा‐ दान कर- मां नर्मदा तट देवगांव संगम पर निर्मित मां रेवा प्रसादी प्रकल्प भवन में आयोजित महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण किए- आपको बता दें कि- मां रेवा प्रसादी प्रकल्प देवगांव संगम पर- प्रति दिन बारह महीने परिक्रमा वासियों को भोजन कराया जाता है- इसके साथ ही- यंहा पर परिक्रमा वासियों के रुकने का भी व्यवस्था है- और आज भी मां नर्मदा जयंती के अवसर पर मां रेवा प्रसादी प्रकल्प देवगांव संगम के द्वारा मां नरमदा तट पर चुनरी अर्पित करते हुए विशेष पूजन अर्चन कर मां रेवा प्रसादी प्रकल्प- भवन में कन्या भोजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया- जंहा आज दर्जनों परिक्रमा वासियों-के साथ सैंकडों कि संख्या में मां नर्मदा तट देवगांव संगम आने वाले आमजन भी भंडारे में भोजन ग्रहंण किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.