मंडला पुलिस के थाना चौकियों में त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न…

31

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, एसडीओपी मंडला ने कंट्रोल रूम मंडला में विभिन्न आयोजकों, डीजे व शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

मंडला पुलिस द्वारा जिला मंडला के विभिन्न थाना चौकियों में शांति समितियां की बैठक ली गई जिसमें समितियां के सदस्य गणमान्य नागरिक एवं आयोजक शामिल रहें। पुलिस द्वारा उपस्थित नागरिकों से आचार संहिता के दौरान सभी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की गई। साथ ही विभिन्न आयोजन के संबंध चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने हेतु निर्देश दिये गयें।

एसडीओपी मंडला ने कंट्रोल रूम में ली बैठक

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडल द्वारा आज कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे से मनाने की अपील करते हुए उपस्थित डीजे संचालक एवं विभिन्न कार्यक्रम के आयोजकों को भी एसडीओपी द्वारा त्यौहार के दौरान होने वाले आयोजन के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 आचार सहिंता का शतप्रतिशत पालन एवं समयावधि का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिये गयें। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान द्वारा आयोजन के संबंध में प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.