मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा वर्कशॉप का किया गया आयोजन…

सोनी कंपनी के फोटो एवं सिनेमलाइन कैमरों का हुआ प्रदर्शन..

21

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा 06 जनवरी 2024 को मंडला के स्थानीय होटल में फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में बेसिक जानकारी के साथ ही वेडिंग फोटोग्राफी एवं सिनेमेटोग्राफी की जानकारी दी गई। सोनी कंपनी की तरफ से पधारे सुधाकर सिंह (अल्फा स्पेशलिस्ट), सुनील गवई (सिनेमा लाइन स्पेशलिस्ट), फरीद अहमद (एरिया सेल्स मैनेजर mp), योगेंद्र सिंह चौहान (टेक्निकल एक्सपर्ट) ने फोटोग्राफी एवं सिनेमेटोग्राफी के ढेरों टिप्स दिए। साथ ही सोनी कंपनी के सिनेमलाइन कैमरों के फीचर्स विषय में बताया।

मुंबई से पधारे सुधाकर सिंह ने सोनी अल्फा सीरीज के कैमरों के अलावा अन्य कंपनी के कैमरों के नए फीचर्स के विषय में बताया। उन्होंने बहुत सारी उन बेसिक लेकिन महत्वपूर्ण कैमरा सेटिंग के विषय में जानकारी दी जिनके बारे में आमतौर पर फोटोग्राफर या तो जानते नहीं हैं या फिर उन पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने लो लाइट फोटोग्राफी के संबंध में जानकारी साझा की। अधिकतर फोटोग्राफर लाइट कम होते ही रिजल्ट अच्छा नहीं दे पाते हैं। यह भी बताया कि फोटोग्राफर डीएसएलआर की अपेक्षा मिररलैस कैमरे से फोटो एवं वीडियो का अच्छा आउटपुट दे रहे हैं।

सुनील गवई, सिनेमा लाइन स्पेशलिस्ट ने वीडियो कैमरों से अच्छा रिजल्ट कैसे निकाला जाए इस बात पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोनी कंपनी के एफ एक्स सीरीज के सिनेमा लाइन कैमरों के फीचर्स प्रेक्टिकल के साथ समझाए ।

ये रहे उपस्थित

दीपक जाट (अध्यक्ष,मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन), कपिल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा (वरिष्ठ फोटोग्राफर), ओम नंदा, जय धौलपुरिया, राहुल सिंधिया, अमित कछवाहा, विकास पटेल, श्रीकांत चक्रवर्ती, शिवेंद्र पटेल, ब्रजेश पटेल, नवनीत गुप्ता, सोमनाथ चंदेल, शिवम बरमैया, निशांत पटेल, नयन चौरसिया, हनुमंत साहू, आकाश यादव, गुरुदेव, प्रियांशु डहरिया, अनमोल झारिया, अभय कछवाहा, तनय कछवाहा, सौरभ बैरागी, राज सोनी, ललित पंद्रे, आकाश जैसवाल, मोहित पटेल, देवा वंशकार, रमन कछवाहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.