मंडला में खबर का असर,बीजाडांडी बीईओ को पत्रकारों से अभद्रता करना पड़ी भारी, नोटिस जारी

अभद्रता पड़ी भारी बीईओ को नोटिस बेकड्राप

107

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के बीजाडांडी बीईओ अवधेश दुबे को पत्रकारों से अभद्रता करना आखिरकार भारी पड़ गया है। उनके द्वारा किया गया व्यवहार को लेकर जिले पत्रकारों ने ज्ञापन सौपा जहाँ पर जनजाति सहायक आयुक्त ने बीईओ को तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

वही जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पहले मंडला जिले के बीजाडांडी बीईओ अवधेश दुबे के द्वारा अपने पद के नशे में चूर होकर होकर औऱ अपने आप को सर्वो सर्वा समझ कर पत्रकारों से अभद्रता की गई। पत्रकारों का दोष इतना था कि उन्होने केवल बीईओ से इतना जनना चाह रहे थे कि आपके पास चार-चार स्कूलों का प्रभार आप कैसे सभाल रहे है उस सवाल को लेकर वह आग बबूला हो गए ओर पत्रकारो के सवाल से नाराज बीईओ साहब ने बच्चों को छोड़कर पत्रकारों को ही पाठ पढ़ाने लगे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता से नाराज पत्रकारों ने उनके वरिष्ट अधिकारी के पास पूरी जानकारी दी और जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त लाल शाह जागेत को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की माँग उठाई,पत्रकारों के ज्ञापन पर संज्ञान लेकर सहायक आयुक्त ने बीजाडांडी बीईओ अवधेश दुबे कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

वही पत्रकारों से अभद्रता करना पड़ी भारी
बीजाडांडी बीईओ को कारण बताओ जारी हुआ नोटिस
सहायक आयुक्त ने मांगा बीईओ से जवाब

Leave A Reply

Your email address will not be published.