मंडला में हीमोग्लोबिनोपैथी सिकिल सेल स्क्रीनिंग कार्यशाला हुई सम्पन्न-डां. सलोनी सिडाना

99

रेवांचल टाईम्स – मंडला, सिकिल सेल उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अवश्यक जिला मुख्यालय मंडला में हीमोग्लोबिनोपैथी सिकिल सेल स्क्रीनिंग कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किता गया कार्यक्रम में सिकिल सेल के जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया इस अवसर पर हीमोग्लोबिनोपैथी कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर डां.सलोनी सिडाना ने कहा कि सिकिल सेल एनीमिया स्वास्थ्य के साथ साथ एक समाजिक समस्या भी है- जिसके उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अवश्य है। वर्ष 2047 तक सिकिल सेल ऐनिमिया से उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग तथा विभिन्न संगठनो को भी मिलकर सम्मलित प्रयास करना चाहिए- उन्होंने कार्यशाला मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों से आव्हान किया कि सिकिल सेल के सम्बन्ध में दी जा रही जानकारीयों को समझकर प्रत्येक नागरिकों तक पंहुचकने में प्रसाशन का सहयोग करें- उन्होने कहा कि लोगों को बतांए कि शादी के समय कुंडली से अधिक सिकिल सेल कार्ड का मिलान करना जरूरी है- कलेक्टर ने कहा कि सिकिल सेल एनिमिया के सम्बन्ध में प्रत्येक नागरिक की काउंसलिंग किया जाना जरूरी है।
वही मंडला जिले के लोगों को सिकिल सेल एनिमिया के सम्बन्ध में अत्याधिक सतर्क रहने कि अवश्यकता है- उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले वासियों को सिकिल सेल के कारण-लक्षण-दुष्परिणाम एवं उपचार से अवगत करांए साथ ही पोर्टल पर पंजीबध्द रोगियों को जारी होने वाले कार्ड तथा कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करें इस कार्यशाला में डां.कनिष्क खरबंदा चीफ आफिसर सिकिल सेल स्क्रीनिंग दिल्ली-घनश्याम वर्मा सीनियर क्वालिटी सुपर बाईजर आईसीएमआर साइंटिस्ट- डां.एश.सुब्रमण्यम- सीएम एच ओ- केसी. सरौते सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे- इस अवसर मंडला कलेक्टर डां.सलोनी सिडाना ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्वाइंट आफ केयर किट कि जानकारी देते हुए-कलेक्टर डां.सलोनी सिडाना ने खुद की जांच कर डेमो दिखाया-व इस विषय में- मीडिया से बातचीत कते हुए जानकारी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.