जबलपुर :- कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देने की मांग
कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
जबलपुर शहर क्राग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में अधिकारी को ज्ञापन सौपा । शहर कांग्रेस अध्यक्ष के सौरभ शर्मा के मुताबिक विगत दिनों प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभा के दौरान शासन की योजनाओं को लेकर गरीबों को भीखारी बोल कर सम्बोधित किया था। इसी विषय को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया है । जिसमें राज्य पाल से म॑त्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफा लेने की मांग की गई है । मुख्यमंत्री केवल गरीबों के लिए योजनाओं की बात करते हैं उन्हीं के मंत्रिमंडल के सदस्य द्वारा गरीबों को भिखारी कहकर संबोधित किया जाता है । इस तरह के मंत्री से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है । जिसको लेकर विरोध कर ज्ञापन सोपा गया है ।