मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया बिछिया पुलिस ने

229

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला बिछिया प्रार्थी राजेंद्र साहू पिता शंकर लाल साहू निवासी वार्ड नंबर 7 बिछिया के द्वारा थाना बिछिया पर रिपोर्ट लिखाया गया कि हनुमान मंदिर वेयरहाउस बिछिया के शटर के ताले को तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर के दान पेटी में रखे रुपए को लेकर भाग गया है
रिपोर्ट पर थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 115/24 धारा 457 380 आईपीसी का दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश पताशाजी बिछिया पुलिस द्वारा की गई ,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्य करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी की फुटेजों का अवलोकन किया गया संदेहियों से पूछताछ पताशाजी की गई की की गई मामले में बिछिया पुलिस द्वारा कृष्ण कुमार पिता हीरालाल कुशराम उम्र 23 साल निवासी मुगेला थाना समनापुर जिला डिंडोरी और कमलेश सारथी पिता दुलीचंद सारथी निवासी जयंतीपुर बिछिया को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से चोरी की चिल्लर रूपए पैसे एवं चोरी करने का सामान जप्त किया गया आरोपियों के पूर्व में भी चोरी की घटना करने पर अपराध दर्ज हैं आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है
कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह थाना प्रभारी बिछिया उपनिरीक्षक प्रवीण मालवीय प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षण अरविंद बर्मन, हेमंत शिवा ,महेंद्र रंहगडाले का योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.