मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न…

12

 

रेवांचल टाईम्स – लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना को निष्पक्ष एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 22 मई 2024 को कन्या शिक्षा परिसर रयपुरा डिंडौरी के सभाकक्ष में मतगणना कराने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा डॉ. जगतराम झारिया, डॉ. पीसी उईके, आरपी शुक्ला के द्वारा वीवीपीएटी, ईव्हीएम मशीन एवं यूनिट संचालित एवं किस प्रकार से सावधानियों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए 04 जून को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए मतगणना में लगे अधिकारी कर्मचारियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक कार्य संपन्न करेंगे।
उक्त बैठक में एडीएम श्री सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर श्री मिथलेश झारिया, पीएस राजपूत, अजय राय, बंशबहोर द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.