मनचाहा फल देती है ,भूं-फोड़ माता, भंडारा 16 अप्रैल को…

18

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर दूर कान्हा रोड पर स्थित ग्राम जहरमऊ में भूं-फोड.माता मंदिर में जवारे कलश श्रद्धालु भक्तों के द्वारा स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह से श्रद्धालु भक्तों का जल ढारने के लिए ताता लग रहा है, नवरात्र में माता के भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे हैं ग़ौरतलब है कि बरसों पूर्व स्वप्न देकर माँ जमीन से बाहर आई भूं-फोड़ माता की चमत्कारिक कहानी है, कहते कि हैं। सबकी मनोकामना यहां आने पर पूर्ण होती है, यही कारण कि मनचाहा फल देती है। भू-फोड़ माता ! भू-फोड़ माता मंदिर में अष्टमी 16 अप्रैल को समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है श्रद्धालुओं से अष्टमी के दिन 16 अप्रैल को प्रसादी वितरण भंडारा कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.