मनेरी स्कूल मे राजनीति मे लिप्त कर्मचारियों से चुनाव हो सकता है प्रभावित -सिरश्याम…

मनेरी स्कूल का मामला सुर्खियों पर, नही हो रही कार्यवाही में,

21

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, कोयतोड़ गोंडवाना महासभा जिला शाखा मण्डला (म.प्र.) के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने आज दिनांक 20/03/2024 को जिला कलेक्टर मण्डला को आवेदन देकर मांग की है कि जिले के विकासखंड निवास अन्तर्गत ग्राम मनेरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसे पी.एम.श्री का भी दर्जा प्राप्त है। वहाँ पर वर्षों से पदस्थ कर्मचारी की लापरवाहियों और स्कूल में की जा रही राजनीति का मामला सुर्खियों में चल रहा है जिसको लेकर तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई जाँच नहीं कराई गयी साथ ही वहाँ पदस्थ लिपिक ग्रेड-2 गोपाल साहू को सहायक आयुक्त द्वारा स्कूल में की जा रही लापरवाहियों के तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी निवास में संलग्न किया गया था। इसके बाद जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त द्वारा भी नोटिस जारी किया गया था जिसमें लापरवाही एवं शासकीय राशि के गबन का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही कुछ कर्मचारियों के द्वारा पूर्व प्राचार्य से अभद्रता होने पर पुलिस थाना मनेरी में भी शिकायत दर्ज करायी गई थी। ऐसे कर्मचारी को वर्तमान प्राचार्य द्वारा मनेरी स्कूल का पुनः वित्तीय प्रभार दिया गया है जो कि गलत है क्योंकि कर्मचारी के उपर लगे वित्तीय आरोपों के साथ छेडछाड होने की पूरी सम्भावना है।
साथ ही उनका यह कहना है यहां लम्बे समय से जमे कर्मचारियों को अन्यत्र पदस्थापना की जाये, क्योंकि सामने लोकसभा चुनाव है कही न कही ये जमे कर्मचारी जो राजनीतिक को अपना हथकंडा बनाकर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, मेरी जिला प्रशासन से अपील है ऐसे कर्मचारियों को तत्काल अन्यत्र पदस्थ किया जाये ताकि शाला की पढ़ाई प्रभावित न हो और संस्था का काम सुचारू रूप से चल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.