माता-पिता ही सच्चे देवी-देवता : कृष्णकुमार

हरदहा महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

16

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के बम्हनी बंजर हरदहा (काछी) में समाज महासभा के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं एवं बुजुर्गजनों का सम्मान-सत्कार किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न ग्रामों के स्वजातीय बंधु व मातृशक्ति का भरपूर सहयोग-आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
समाराेह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत बम्हनी बंजर की अध्यक्ष श्रीमती मीना हरदहा थीं और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. भैरों हरदहा उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता छोटे लाल हरदहा (दिवारा) ने की। मंच पर महासभा अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा, संरक्षक गणेश हरदहा, संरक्षक गोपाल हरदहा की गरिमामयी उपस्थिति थी। समाराेह का आयोजन हरदहा पंचायत भवन, वार्ड नं.4 बम्हनी बंजर में किया गया।


समारोह में नपं अध्यक्ष मीना हरदहा, महासभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा, गणेश हरदहा, गोपाल हरदहा, छोटेलाल हरदहा, खेमलाल हरदहा, नरोत्तम हरदहा, अरविंद हरदहा, बिन्दा हरदहा आदि ने समाजहित में संगठित होकर कार्य करने समाजजनों से अपील की। महासभा के संरक्षक गणेश हरदहा ने अपने उद्बोधन में कहा, ’अपनी मेहनत, आचरण और व्यवहार के बलबूते पर समाज को एक नई दिशा देते रहें।’ महासभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा ने कहा, बेटियों को भी ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। हम हमेशा बहिन- बेटियों का सम्मान करें, उन्हें आजादी से जीने का अधिकार दें। बेटियां, ससुराल और मायका, ऐसे दो परिवार के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करती हैं इसलिए बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित करें। यह नारा केवल नारा ही नहीं बल्कि सच्चाई है कि ’एक मीठी मुस्कान है बेटी, यह सच है कि मेहमान है बेटी, उस घर की पहचान बना देती है, बेटी जिस घर में अनजान है, बेटी। आगे उन्होंने कहा कि माता-पिता ही साक्षात देवी-देवता हैं, इनका हमेशा सम्मान करें, आर्शीवाद लेते रहें। उनके लिए जो भी करना है, जीते जी ही करें। इस दौरान समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सत्कार किया गया। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रियांश पिता प्रदीप गंगोरा (96.4) को प्रथम पुरस्कार, कु. हर्षिका पिता जगदीश बम्हनी बंजर (95.8) को द्वितीय, दीपांकर पिता संतोष ढेंको (92.8) को तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार आभाष पिता अजय ढेंको (92.6), आर्यन पिता बालमुकुंद दिवारा(89), कु.अनुष्का पिता संजय लफरा (85.6), कु.तेजनी पिता जितेंद्र गंगोरा (83), कु.श्रेष्ठा पिता अरविंद बम्हनी बंजर (78.2), कु. प्रया पिता विनोद बम्हनी बंजर (76.4) एवं सचिन पिता मूलचंद लफरा (76.2), इसी तरह कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली कु.पूजा पिता रामकृष्ण बम्हनी बंजर (86.8) को प्रथम, कु. पलक पिता संतोष कुमार गंगोरा (78) को द्वितीय, कु.निशि पिता वीरेंद्र बम्हनी बंजर (78) द्वितीय, कु.सुरभि पिता राजकुमार गंगोरा (76.2) तृतीय जबकि सांत्वना पुरस्कार कु.पूर्वी पिता गजेंद्र बम्हनी बंजर (75.2), कु. श्रेया पिता भगवानदास बम्हनी बंजर (75) को दिया गया। इसी प्रकार नीट परीक्षा में क्वालिफाई कर मेडिकल में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली कु. आशी पिता अजय ढेंको एवं कु. इतिशा पिता कृष्ण कुमार हरदहा, मंडला को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिस जूनियर टेलेंट 2022-2023 का खिताब एवं जूनियर मिस इंडिया प्राप्त करने वाली आशना हरदहा, म. प्र. लोकसेवा आयोग, राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा परिणाम घोषित सूची में प्रीति पिता संत को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वजातीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समाज के 75 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के 30 वृद्धजनों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ. कमलेश हरदहा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल कृष्ण हरदहा,दिलीप हरदहा, अरविंद हरदहा, महेंद्र हरदहा, जगदीश हरदहा (लल्ला), राजेश हरदहा, चतुर्भुज हरदहा, मानसिंह हरदहा, सुनील हरदहा, मिहीलाल हरदहा, बंसत हरदहा, सीमा हरदहा, ललिता हरदहा, जीवन हरदहा, डाॅ. अनिल हरदहा, नरेश हरदहा, मदन हरदहा, नरेश हरदहा, शिव हरदहा, राहुल हरदहा,नीरू हरदहा, राधा हरदहा, आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.