ओम प्रकाश होतवानी ए॑ड टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजित
विश्व स्तर पर भारतीय महिलाओं का परिधान साड़ी को लेकर मिस ए॑ड मिसेज फैशन शो का आयोजन ओम प्रकाश मोटवानी ए॑ड टीम द्बारा आयोजित किया गया। जिसमें जबलपुर, रीवा सहित अन्य शहरों से बड़ी संख्या में मॉडल शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान काजल जायसवाल, डाक्टर नीलिमा सिंह सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप और makeup artist nayara Soni मौजूद रही। इस मौके पर डी इंडिया न्यूज़ के डायरेक्टर धर्मेंद्र जी, रिंकू अहिरवार सहित कई गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया गया।। शो के दौरान मॉडलों ने साड़ी के कई डिजाइन को पहनकर प्रस्तुति दी।। सेलिब्रिटी गेस्ट का कहना है कि भारतीय महिलाओं का परिधान साड़ी आरामदायक होने के साथ महिलाओं के रूप को निखरती है। महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से फैशन शो का आयोजन किया गया ।।
महिलाओं का परिधान साड़ी को लेकर फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें मॉडल सहित मेकअप आर्टिस्ट बड़ी संख्या में शामिल हुए।।