मुस्कान पुनर्वास केंद्र में बच्चों से मिले मंडला व उमरिया एसपी…

19

रेवांचल टाईम्स – मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मुस्कान पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कर संस्था संचालकों से वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक सपरिवार मुस्कान पुनर्वास केंद्र पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी व उमरिया पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू भी साथ थी। उन्होंने मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज फागवानी, सचिव डॉ. अंकित पटेल, संयुक्त सचिव डॉ. राशि पटेल से संस्था में विशेष बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यहाँ स्पेशल बच्चों के लिए थेरेपी होती है। इसमें फिजियोथेरेपी, स्पेशल एजुकेशन, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, सेंसर इंटीग्रेशन, इ बी ए थेरेपी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह थेरेपी उन बच्चों की होती है जो चल नहीं सकते, बोल नहीं सकते। 5 फरवरी 2022 से शुरू हुए इस केंद्र में अभी 55 बच्चों के उपचार की क्षमता है। यदि इससे ज्यादा बच्चे होते हैं तो जो बच्चे आते नहीं है उनकी जगह नए बच्चों को टाइम स्लॉट अलॉट कर दिया जाता हैं।

मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा व उमरिया पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने वहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों से चर्चा कर संस्था से जुड़े उनके संस्मरण सुने। इस दौरान उन्होंने स्पेशल क्लास में बच्चों को दी जा रही थेरेपी को भी देख ट्रेनर्स से विभिन्न थेरेपी के बारे में जानकारी हासिल की। उन्हें बताया गया कि यहां पर कुछ स्पेशल सेशन में अभिभावकों को भी बच्चों के साथ रखा जाता है ताकि बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग के बारे में अभिभावक भी अवगत हो और घर में वह इसका अभ्यास कर सकें, जिससे बेहतर परिणाम सामने आ सके। दोनों ने संस्था के विशेष बच्चों से आत्मीय मुलाकात कर संस्था के बेहतर कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है जो मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज फागवानी को संस्था के बेहतर संचालन के लिए बधाई दी और समय-समय पर लगातार संस्था आकर बच्चों से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.