मेडिकल परिसर में प्री पेड बूथ काउंटर खुलेंगे

मेडिकल परिसर में प्री पेड बूथ काउंटर खुलेंगे

22

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में एंबुलेंस चालकों की गुंडागर्दी रोकने के लिए मेडिकल प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब मेडिकल परिसर में प्री पेड बूथ काउंटर खुलेंगे जिसके माध्यम से एंबुलेंस चालक मरीज को लाने और ले जाने का काम करेंगे। अभी तक कोई भी एंबुलेंस मेडिकल के अंदर प्रवेश कर जाती थी और मरीजों को लाने-जाने काम करती थी जिसकी वजह से विवाद की स्थिति बनती थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस चलाने का कारोबार बब्लू वाल्मीक के परिवार द्वारा पिछले कई सालों किया जाता आ रहा है। वहीं, कब्जा जमाने के लिए कुख्यात बदमाश बड्डू पटेल आए दिन पीड़ित के साथ तांडव मचाता आ रहा है। इसी के तहत एक चालक पर दनादन फायरिंग की गई और घर पर डंपर चढ़ाया गया था। वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में प्राइवेट एम्बुलेंस की लूट-खसोट का खेल अब भी जारी है। मरीज और उनके परिजन हर दिन प्राइवेट एम्बुलेंस माफिया के चंगुल में फंसकर लुट रहे हैं। अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं मिलने से बाहर से आने वाले मरीजों के परिजन हर दिन भटक रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.