मेष में गुरु-चंद्रमा की युति, तीन दिन बना गजकेसरी योग

66

मेष रा​शि में चंद्रमा के आने और वहां गुरु के पहले से मौजूदगी के कारण गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga) का निर्माण हुआ है. जब किसी भी एक राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होती है तो गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga) बनता है. मेष में बना गजकेसरी योग 12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक है. 13 मार्च से 14 मार्च तक गजकेसरी योग बना है तो 6 राशिवालों को लाभ होगा.

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है कि मेष रा​शि में चंद्रमा का गोचर 12 मार्च को रात 08 बजकर 29 मिनट पर हुआ है. चंद्रमा मेष राशि में 14 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इन दो दिनों में 6 राशिवालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी.

मेष: आपकी राशि के लोगों के लिए ये दो दिन आर्थिक उन्नति देने वाले होंगे. आपको धन लाभ और उपहार प्राप्त होंगे. घर में खुशहाली आएगी. आपका जीवन आनंदमय होगा. माता जी से आपको कोई लाभ मिलेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन: करियर की दृष्टि से ये दो दिन अति शुभ साबित होंगे. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे और उसका आपको इनाम मिल सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. रुपए की कमी खत्म हो सकती है. आपके दो दिन खुशहाली वाले हो सकते हैं. विवाह योग्य लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं.

कर्क: आपकी राशि का स्वामी चंद्रमा है. आपके दो दिन शानदार रहेंगे. आपको प्रमोशन या फिर सैलरी बढ़ने की खुशखबरी मिल सकती है. आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी. बिजनेस करने वाले मुनाफा कमाएंगे. जो भी कार्य करेंगे, उसमें कामयाब हो सकते हैं. आपके धन और संपत्ति में वृद्धि का संकेते मिल रहा है.

 

तुला: ये दो दिन आपके सुखमय जीवन का हिस्सा होंगे. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान आप शॉपिंग करेंगे, जिससे मन को खुशी मिलेगी. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. उत्तम भोजन और वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे. आभूषण खरीदने के लिए जा सकते हैं.

वृश्चि​क: आपकी राशि के लोग इन 2 दिनों में अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. आप उनकी साजिशों को नाकाम करने में सफल हो सकते हैं. बॉस के सामने आपकी छवि अच्छी होगी. आर्थिक लाभ से बैं​क बैलेंस बढ़ेगा. आप अपनी इच्छाएं पूरी करने पर धन खर्च कर सकते हैं. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. सेहत ठीक रहेगी.

मीन: 13 और 14 मार्च के दो दिन बिजनेस में उन्नति का हो सकता है. आप जो भी प्लान करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. आपके आमदनी में इजाफा होगा. विपरीत लिंग के व्यक्ति से धन लाभ होने के संकेत हैं. जीवनसाथी से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.