मोहगांव थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध कारोबार,

खनिज का हो रहा है दोहन खनिज विभाग मौन..

105

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले समूचे नदी नाले इन दिनों माफियाओं की गिरफ़्त में नजर आ रहे है क्योंकि जिम्मेदार कोमा में जा चुके है और जनता और मीडिया चीख चीख के बतला रही है इसके बाद भी नही जाग पा रहें क्योंकि इन जिम्मेदारो पर नोटों की चमक के कारण आज इन्हें सही गलत कुछ भी नजर नही आ रहे है और जिले के मुखिया कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आदेशों केवल आदेश ही मान रहें कार्यवाही कभी कभार छोटी मोटी कर उन्होंने आश्वस्त कर रहे है कि कार्यवाही जारी हैं।


वही मोहगॉव आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मोहगांव के अधिकांश नदी, नालों, में अवैध रेत का उत्खनन जम कर फल फूल रहा है जिसे देखो वही रेत चोरी करने में लगा हुआ है इस रेत चोरी के काम मे रेत माफियाओं के द्वारा डम्फर हाइआ ट्रेक्टर में रात दिन रेत निकलने का काम और परिवहन खुलेआम जारी है। नदियों को बुरी तरह छलनी किया जा रहा है। और दिन रात बे लगाम ओवर लोड वाहन बिना रॉयल्टी के रेत ढो रहे है पर ये सब जिला खनिज अधिकारी और उनके अधीनस्थ पदस्थ कर्मचारियों को ये सब नजर नही आ रहा है या कहे कि नोट की चमक के आगे जिम्मेदारी और कर्तब्यों पर कार्य न करते हुए मानो आखो में पर्दा डाल डाले हुए है जिले में जो स्वीकृत खदाने है उससे कम और जो अवैध खदाने है उनसे ज्यादा रेत निकल रहे है नदी में बडी बड़ी पोखलेन जेसीबी जैसी मशीने रात दिन नदी नालों का सीना छलनी कर रहे है पर ये सब जिम्मेदारों को नजर नही आ रहा है ग्रामीण इन रेत चोरो के वाहनों की धमा चौकड़ी से परेशान हो चुके है पर इन गरीबो की सुनता है कौन वही खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी घोडे बेच कर आराम फरमा रहे है गौरतलब है कि नगर में खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवर लोड वाहन दर्जनों की तादाद में फर्राटे से दौड़ रहे है ये वाहन सकरी गलियों में बे ख़ौफ़ सरपट दौड़ रहे है साथ ही इन वाहनों से जानमाल का भी खतरा बना रहता है माफिया लोग स्पष्ट कहने लगे हैं कि चाहे जो भी हो रेत एवं अन्य खनिज का अवैध कार्य करते रहेंगे। मोहगाँव के आसपास की रेत खदानों में रेत माफियाओं द्वारा रेत को जमाकर मनमाने दाम पर बेचकर भारी अवैध मुनाफा कमाया जा रहा है। रेत माफियाओं की इन हरकतों से खनिज विभाग को इन दिनों रेत की रायल्टी का जबरदस्त नुकसान हो रहा है, जिससे रोजाना सरकार को लाखों रुपये का चूना लग रहा है।


बताया जाता है कि इन दिनों मोहगांव क्षेत्र में करीब दर्जनों ट्रैक्टर और डंपर पूरी रात दीन रेत का अवैध परिवहन करते हैं लोगों को अवैध रूप से सस्ते दर में रेत जरूर उपलब्ध हो रही है लेकिन इस रेत के अवैध कारोबार से एक ओर जहां रात और दिन में सड़कें सुरक्षित नहीं रहती हैं वहीं सरकार को राजस्व के रूप में भारी क्षति हो रही है फिलहाल क्षेत्रीय जनों ने इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है मोहगांव के इन क्षेत्रों से निकली जा रही है रेत बुडनेर नदी करेगॉव इंद्रा माल उरी कूडोपानी मुनु खर्राछापर में धडल्ले से रेत निकाली जा रही है और पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग केवल गिनती करने पहुँच रहा है गिनती कर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहा है वही इन रेत माफियाओं के द्वारा राजस्व को लाखों की क्षति पहुँचा रहें हैं।
वही जानकारी के अनुसार रेत के अवैध कारोबार को करते हुए पुलिस के द्वारा विगत दिनों हिरदेनगर चौकी ने तीन टैक्टर एवम ट्राली जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया वही अंजनिया चौकी के द्वारा एक ट्रैक्टर रेत से भरा जप्त किया वही पुलिस के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों अवेध रेत परिवहन को लेकर लगातार कार्याही करती रहती है पर खनिज विभाग कारवाही के नाम पर शून्य है या कहे कि खनिज विभाग कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.