जबलपुर – वाहन चेकिंग के दौरान युवा मोर्चा नेता के साथ मारपीट #dindianews #jabalpurnews
पुलिस कर्मीयो के खिलाफ किया गया मामला दर्ज
जबलपुर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के ऊपर अवैध वसूली ,मारपीट करने के आरोप आये दिन वाहन चालकों द्बारा लगाये जा रहे हैं । ऐसी घटना विगत रात को घटित हुई। तिलवारा थाना के समक्ष वाहन चेकिंग के दौरान युवा मोर्चा के मत्री पवन शर्मा के साथ घटित हुई पवन शर्मा का कहना है कि दो पाहिया वाहन से नर्मदा दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी तिलवारा थाने के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी । पुलिस कर्मियों को वहां के सभी कागज दिखाने के बाद भी जमकर मारपीट की गई जिससे कंधे में फैक्चर के साथ शरीर में गभीर चोटे पहुंची है। जिसको लेकर थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की गई है।