जबलपुर – होल्डिंग और यूनिपोल को लेकर को हाथ में पोस्ट के माध्यम से विरोध प्रदर्शन

नगर निगम सीमा के अंदर अवैध रूप से लगाए गए हैं यूनिपोल और होर्डिंग

6

जबलपुर – होल्डिंग और यूनिपोल को लेकर को हाथ में पोस्ट के माध्यम से विरोध प्रदर्शन #dindianews

नगर निगम सीमा के अंदर अवैध रूप से लगाए गए हैं यूनिपोल और होर्डिंग

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच के प्रदेश अध्यक्ष पी जी नाजपांडे के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय में होल्डिंग और यूनिपोल को लेकर को हाथ में पोस्ट के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्षग नाजपांडे का कहना है कि नगर निगम सीमा के अंदर अवैध रूप से यूनिपोल और होर्डिंग लगाए गए हैं। जिसके चलते कई जगहों पर होर्डिंग गिरने से लोग घायल भी हुए हैं। बाजार विभाग और नगर निगम अधिकारियों की मिली भगत से होडिंग एजेंसीयों को मनमानी करने की छूट दी जा रही है । जिसके चलते अवैध रूप से होड़िग शहर में लगाया जा रहे हैं । जिसको लेकर पहले भी नगर निगम आयुक्त को शिकायत दर्ज कराई गई थी । जिसके बाद भी आज तक कई एजेसीयो की tender avadhi खत्म होने के बाद भी एजेंसीयो द्बारा यूनिपोल लगा नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। नगर निगम आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.