जबलपुर – पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का मामला #dindianews #jabalpurnews
हाईकोर्ट में सरकार बोली-गुमराह करने से हालात बिगड़े
जबलपुर – पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का मामला
हाईकोर्ट में सरकार बोली-गुमराह करने से हालात बिगड़े मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को
यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच के सामने सरकार ने कहा- मिस लीडिंग से यह स्थिति बनी। हालात बिगड़े हैं।अदालत में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा, ‘3 दिसंबर को हाईकोर्ट ने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीले कचरे को हटाने के लिए चार हफ्ते की समय-सीमा तय की थी। सरकार को चेतावनी भी दी थी कि अगर निर्देश का पालन नहीं किया गया तो अवमानना की कार्यवाही की जाएगी। इसलिए हमें 6 सप्ताह का समय दिया जाए।’ इस तर्क को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 18 फरवरी दी है।
एडवोकेट नमन नागरथ ने बताया कि राज्य शासन ने एक हलफनामा हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया। इसमें कोर्ट को बताया कि मामले में सरकार क्या-क्या स्टेप्स ले चुकी है। कोर्ट ने आदेशित किया है कि पब्लिक में जो असंतोष है, सरकार उसे अपने स्तर पर दूर करे। राज्य सरकार मामले में आ रहे रि-पिटिशन और आवेदनों में दिए जा रहे सुझावों पर विचार करे।
साथ ही मीडिया पर रोक लगाई है कि वह जहरीले कचरे के संबंध में फेक न्यूज पब्लिश न करें। सिर्फ वही जानकारी दे, जो तथ्यात्मक रूप से सही हो ताकि लोग भ्रमित न हों।