रंग बदलने में गिरगिटान भी हुआ फेल,एकता ठाकुर ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने कांग्रेस को छोड़ा भाजपा को

10

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर/सिहोरा एक दिन पहले कांग्रेस की बैठक में उपस्थित थीं एकता ठाकुर, दूसरे दिन किया भाजपा को ज्वाइन,
सिहोरा विधानसभा चुनाव में रही कांग्रेसी उम्मीदवार, कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी सिहोरा ब्लॉक का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
सिहोरा, सूत्रों के अनुसार अंकुर टायर मनसकरा में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में सिहोरा ब्लॉक का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। लोकसभा जबलपुर के प्रभारी पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक नित्य निरंजन खमरिया, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन वरिष्ठ कांग्रेसी केशव मिश्रा अशोक खरे सुश्री एकता ठाकुर जिला पंचायत सदस्य संगठन मंत्री राजकिशोर पटेल मनीष पटेल बबुआ पटेल घनश्याम बड़गैया मंचासीन थे।
ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल संगठन मंत्री पवन सोनी वरिष्ठ सुरेंद्र मिश्रा पार्षद राजेश चौबे गणेश दाहिया पार्षद पूर्व पार्षद राजेश पटेल अमोल चौरसिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबा कुरैशी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव मुन्नू दीक्षित संदीप व्यवहार कुलदीप ठाकुर पार्षद आलोक पांडे पार्षद श्रीमती ममता गोटिया पार्षद रमेश पटेल पूर्व पार्षद बिज्जू साहू गिरधर सरावगी फैज आलम शाह के, कुररिया पिंटू गौतम भूरा ज्योतिषी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी शीघ्र घोषित करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद मंसूर मंसूरी ने किया गुड्डू विश्वकर्मा दिलीप जैन पूर्व पार्षद शंकर वंशकार युसूफ भाई जान जमीला बानो शेख साबिर गुल्लू खान के के दुबे आशीष पांडे अंकुर खरे राजा दहिया मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.