जबलपुर – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

युवाओं ने किया बढ़ चढ़कर रक्तदान

7

जबलपुर – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित #dindianews #jabalpur

युवाओं ने किया बढ़ चढ़कर रक्तदान

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर युवाओं के द्वारा जिला शासकीय अस्पताल के सहयोग से भवरताल पार्क में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें जबलपुर, शहडोल सहित अन्य जगहों से आये युवाओं ने रक्तदान महादान के संदेश को समाज तक पहुंचने का कार्य किया। युवाओं का कहना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया था इसी संदेश को लेकर विगत 19 सालों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है । रक्तदान की यूनिट को जिला शासकीय अस्पताल के माध्यम से थैलेसीमिया और सिकल सेल बीमारी से ग्रस्त बच्चों को रक्त मिल सकेगा।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.