रपटा घाट से निकाली गई कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी

21

 

 

मंडला 16 जनवरी 2024

म.प्र. जन अभियान विकास परिषद, पतंजलि योग समिति, जिला योग आयोग समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का वातावरण निर्मित करने हेतु कलश यात्रा, प्रभात फेरी, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, दीपदान आदि गतिविधियों के आयोजन हेतु अभियान के रूप में कार्यक्रम करने के लिए आव्हान किया गया है। कार्यक्रम में नर्मदा के रपटा घाट से पड़ाव वार्ड राम मंदिर तक कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी निकाली गई एवं स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया। सर्वप्रथम जन अभियान परिषद के जिला प्रभारी राजेंद्र चौधरी, ब्लॉक समन्वयक संतोष झरिया, पतंजलि योग समिति से रामगोपाल पटैल, जिला योग आयोग समिति के जिला प्रभारी के.डी. दुबे, जन अभियान से मेन्टर रागिनी हरदहा, आशीष नामदेव द्वारा कलश एवं श्री राम की पूजन अर्चन पश्चात कलश एवं संगीतमय रामधुन यात्रा निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सहभागिता की। यह यात्रा बैगा बैगी चौक, रेड क्रॉस, चिलमन चौक से होते हुए पड़ाव राम मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.