जबलपुर – म. प्र. गदा एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित #dindianews,#beaking
एम एल वी स्कूल परिसर में म. प्र. गदा एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित मुख्य अतिथि ए एस पी सुर्यका॑त शर्मा द्वारा विजेताओं किया गया सम्मानित
वीडियो जबलपुर म, प्र, गदा एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एम एल वी स्कूल परिसर में आयोजित कि गई। जिसमें बच्चों ने गदा की कलाओ को प्रस्तुत करके सभी को manmukt कर दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ए एस पी सुर्यका॑त शर्मा द्वारा मेडल और trophy देकर सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश गदा एसोसिएशन के महासचिव राम किशोर सोनी का कहना है कि प्राचीन काल में युद्ध के समय गदा कला के माध्यम से युद्ध लड़ा जाता था । आधुनिक युग में बच्चों, युवाओं में गदा की कला को प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो 10 से 12 जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजित होगी जिसमें सभी विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेगे।
वही गदा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि गदा चलाने से बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ आत्मनिर्भर बनाते हैं।