रामायणम् आर्किड का हुआ भूमिपूजन

106

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिला मुख्यालय से लगे कटरा में रामायणम् आर्किड का भव्य भूमि पूजन संतो के उपस्थिति में किया गया। यहां पंडित रामनाथ शास्त्री ने विधि विधान से भगवान श्रीराम दरबार के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण पूजन अर्चन करते हुए भूमि पूजन किया। रामायणम् आर्किड की संचालिका श्रीमति ज्योति विकास जायसवाल ने उपस्थित अतिथियों का तिलक वंदन करते हुए स्वागत किया इस अवसर पर परिवार की मुखिया ओमप्रकाश जायसवाल ने सभी अतिथियों को पुष्पमाला पहनाते हुए अंगवस्त्र भेंट किए। वहीं परिवार के वरिष्ठ सदस्य विक्की जायसवाल ने बताया कि 22 जनवरी को खास मूर्हूत होने के कारण भूमि पूजन कराया गया है और वहीं भगवान श्रीराम के नाम पर ही निर्माणाधीन भवन का नाम रामायणम् आर्किड रखा गया है। इस अवसर पर रामगोपाल जायसवाल निधि मरावी सुभी राय नितिन राय, पूर्णिमा रजक, सोनम रजक, माया रजक, उर्जा राय, समाजसेवी सुधीर कांसकार, राजा शुक्ला, दीपक कछवाहा, कमलेश अग्रहरि, के साथ अन्य सामाजिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.