रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय मवई में रक्तदान शिविर का आयोजन –

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के विकास मवई,22.02.2024 गुरुवार, रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय मवई में संरक्षक डॉ. विजेंद्र चौरसिया प्राचार्य, अग्रणी रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक बी. एल. झारिया की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना डेनियल सहायक प्राध्यापक के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया l राजेंद्र सोनवानी, प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में मंडला से पधारी रक्तदान शिविर को संचालित करने वाली टीम ‘ बीएमओ डॉ.दिलीप अहिरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई ‘ जनपद पंचायत सदस्य, संजू बोरिया एवं मदन चक्रवर्ती की उपस्थिति सराहनी रही । सभी विद्यार्थियों के द्वारा 12 यूनिट रक्त का दान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र सोनवानी, आशीष चतुर्वेदी, कु. धारना कनौजिया, धर्मेंद्र कुमार रैदास एवं स्वामी दयानंद प्रजापति समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रहीl

Leave A Reply

Your email address will not be published.