जबलपुर – दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये किए पार, लॉर्डगंज थाना क्षेत्र का मामला #dindianews
कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान में चोरों ने बोला धावा
जबलपुर – दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये किए पार, लॉर्डगंज थाना क्षेत्र का मामला
कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान में चोरों ने बोला धावा
कड़ाके की ठंड के बीच एक ओर जहां लोग घरों में दुबके नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर सूनी सड़कों पर चोर अपनी करामात दिखा रहे हैं। ऐसे ही कुछ बीती रात लॉर्ड गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी ताल टेलीग्राफ गेट नंबर 1 के समीप हुआ जहां एक कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे करीब दो लाख रुपये पार कर दिए। दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर आसपास के लोगों ने दुकान संचालक को सूचना दी मौके पर पहुंचे इस संचालक को दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।