जबलपुर – लोक अदालत में निपटे सैकड़ों लंबित मामले #dindianews,#beakingnews,#viralnews
पक्षकारों में दिखा खुशी का माहौल
.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रदेश में शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुंब न्यायालयों तथा अन्य न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों के साथ-साथ बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर, संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामलों का निराकरण किया गया। डिस्ट्रिक कोर्ट में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें नल कर, बिजली बिल, ऋण वसूली व अन्य मामले निबटाये जाने हैं। नगर निगम, श्रीराम फायनेंस, विद्युत विभाग चोला मंडलम व कई कंपनियों के स्टॉल भी लगाये गये।नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों और म.प्र. नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत अधिरोपित संपत्ति कर एवं जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को नियमानुसार विभिन्न छूट प्रदान की गई। जिसका पक्षकारों ने लाभ उठाया।