वनग्राम नीलकोन्हा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

मोहतरा बनी विजेता

136

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – ग्राम पंचायत भुर्सी के ग्राम नीलकोन्हा में पूर्व सरपंच स्व.सुभाष पट्टा की स्मृति में पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। इस अवसर पर फाइनल मैच स्थानीय मैदान जय मां काली स्टेडियम में मोहतरा और मेजबान टीम नीलकोंहा के मध्य खेला गया ।जिसमे नीलकोंहा ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया ।मोहतरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15ओवरों में आठ विकेट खोकर 186 रन बनाए।जिसके जवाब में नीलकोन्हा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए तेरह ओवर में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई ।नीलकोंहा टीम को 74 रनो से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता का शूभारंभ पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर को किया गया था जिसमे ग्रामीण अंचल की 65 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया । खेल के आयोजन में पूरे मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम मोहतरा को बतौर इनाम नगद बीस हजार की राशि एवं शील्ड तथा उपविजेता टीम नीलकोंहा के खिलाड़ियों को दस हजार व शील्ड आयोजनकर्ता समिति के द्वारा प्रदान की गई। मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सतीश यादव मोहतरा एवं मेन ऑफ द मैच विकास श्याम को मिला।फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका मुकेश बघेल,अशोक टेकाम ,मनीष धुर्वे, व क्मेंट्रेटर का दायित्व भागवत धुर्वे,आशीष मरावी के द्वारा निभाया गया। खेल के समापन अवसर पर मुख्यातिथि राजेंद्र प्रसाद दुबे ,मंडल महामंत्री दिगंबर पाठक, ग्राम के सरपंच सुभाष कुरचाम ,परड़िया सरपंच कैलाश मरावी,कमलेश पटेरिया,चूरामन साहू,सुरेश बघेल,गुरदास कुलदीप,सहित आयोजन करता समिति के पदाधिकारी वा ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.