जबलपुर – वन पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का हुआ शहर आगमन
डी इंडिया न्यूज़ के चीफ एडिटर ने की विशेष बातचीत
जबलपुर संत शिरोमणि सदगुरु रविदास आश्रम लामेटा घाट में संत रविदास महाराज की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह लोधी, नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही संत सतविंदर सिंह हीरा पंजाबी वाले, भ॑ते कारूणिक जी, भते धम्म शरण जी , संत राम दपाल शास्त्री जी, संत लीलाधर शास्त्री ,संत शांति प्रकाश संस्थापक संत शिरोमणि संत रविदास आश्रम लम्हेटा घाट एवं संत श्री भगन दास अमरकंटक वाले मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आश्रम समिति के अध्यक्ष एस एल वर्मा, सचिव ललित चौधरी ,एडवोकेट जीवनलाल अहिरवार, मुन्ना लाल चौधरी डी इंडिया न्यूज़ के डायरेक्टर धर्मेंद्र चौधरी चीफ एडिटर दिनेश चौधरी,ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्वजाती बंधु मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राज्य मऺत्री दिलीप अहिरवार ने सदगुरु रविदास महाराज की प्रतिमा पर मालार्पण किया । राज्य मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आश्रम के विकास कार्य को लेकर 3 लाख देने की भी घोषणा की साथी ही सतगुरु रविदास के संदेश को लेकर समाज को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया है।।
डी इंडिया न्यूज़ के संचालकधर्मेंद्र जी, प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार जी से समाज के उत्थान के विषय पर चर्चा करते हुए
संत रविदास महाराज की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम
डी इंडिया न्यूज़ जबलपुर के लिए कैमरा पर्सन ललित चौधरी के साथ दिनेश चौधरी की रिपोर्ट