जबलपुर – डी एन जैन कॉलेज जबलपुर की वित्तीय स्थिति खराब

शासकीय और निजी स्कूल, कॉलेज बंद होने की कागर पर

7

जबलपुर – डी एन जैन कॉलेज जबलपुर की वित्तीय स्थिति खराब

शासकीय और निजी स्कूल, कॉलेज बंद होने की कागर पर

प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षित करने को लेकर अभियान चला रही है। जिसके बाद भी शासकीय और निजी स्कूल, कॉलेज बंद होने की कागर पर आ गए हैं ।डी एन जैन कॉलेज जबलपुर की वित्तीय स्थिति खराब होने के चलते शिक्षकों और कर्मचारियों के सामने भविष्य की चिंता खड़ी हो गई है। इस मामले को लेकर कालेज के प्रिंसिपल का कहना है कि प्रदेश सरकार के अनुदान से 4 शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जा रहा है।वही पार्ट टाइम शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान कॉलेज के फंड से किया जाता है स्टूडेंट की संख्या कम होने आथिर्क स्थिति खराब हो गई है। इस विषय को लेकर डी एन जैन बोर्डिंग सोसाइटी के सदस्यो के समाने बात रखी गई है । साथ ही कॉलेज में छात्र छात्राओं की संख्या बढाने को लेकर नए कोर्स की शुरुआत कई सालों से नहीं किये जाने से भी वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। जिस से कालेज बंद होने की संभावना बनी हुई है।

कॉलेज के कर्मचारी सत्येंद्र शुक्ला का कहना है कि पचीस सालों से कॉलेज में सेवा देते आ रहे हैं। वही अब कॉलेज की स्थिति खराब होने से 30 कर्मचारियों के सामने भविष्य को लेकर चिंता खड़ी हो गई है । जिस और कालेज प्रबंधन से ध्यान देने की मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.