विद्युत कंपनी के लाईनमैन होंगे सम्मानित

13

 

 

मण्डला 29 फरवरी 2024

लाईनमैनों द्वारा सघन वनों से घिरे क्षेत्रों के लाईनों के रख-रखरखाव एवं राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 4 मार्च को आयोजित होने वाले लाईनमैन दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समारोह में कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) संभाग मण्डला में कार्यरत लाइन परिचारक (संविदा) नारायण बघेल, कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) संभाग बिछिया में कार्यरत लाइन परिचारक (संविदा) राम कुमार वरकडे, कार्यपालन अभियंता (एसटीएम-एसटीसी) संभाग मण्डला में कार्यरत लाइन परिचारक (संविदा) राजेश बिसेन को सम्मानित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.