विधायक चैनसिंह ने सीसी रोड़ बनवाने का दिया आश्वासन….

81

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला निवास जिले के जनपद पंचायत निवास अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिसिंघौरी के पोषक ग्राम बरमदाना टोला मे गोटिया मोहल्ले मे सड़क की आवश्यकता की समस्या को लेकर गांव के ही वरिष्ठ नागरिक एसपी तिवारी द्वारा निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैनसिंह वरकड़े से मुलाकात कर विधायक श्री वरकड़े को गांव मे सड़क की समस्या से अवगत कराया। जो कि गाँव वालों की महती आवश्यकता है साथ ही तालाब तक जाने का एक सुरक्षित मार्ग भी है । ग्रमीणों को यदि यह रोड मिल जाती हैं तो गरम वासियों के आवागमन सुचारू रूप से हों सकेगा जिस पर विधायक चैन सिंह ने गंभीरता से ध्यान देते हए श्री तिवारी को सीसी सड़क निर्माण करवाने हेतु आश्वासन दिया और कहा गांव की इस समस्या का निदान जल्द ही हल किया जायेगा।

गांव मे जानकारी मिलते ही सभी को खुशी हुई और विधायक श्री वरकड़े को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला ईकाई मण्डला के संरक्षक राकेश झा, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुमेरालाल (उदय) चौधरी एवम ग्रमीण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.