‘विवेक’ हीन पोस्ट पर भड़का ‘ब्राम्हण’ समाज…

110

रेवांचल टाईम्स – मण्डला माहिष्मती सर्व ब्राह्मण सभा मण्डला द्वारा आज दिनांक 13 मई 2024 को थाना प्रभारी सिटी
कोतवाली थाना मण्डला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मे बताया गया है, कि सोशल मीडिया फेसबुक पर विवेक पवार नामक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक कुतर्क प्रसारित आदि आपत्तिजनक पोस्ट की गयी है, जिससे पूरे ब्राम्हण समाज के आलावा अन्य समाज को आघात पहुंचा है।
माहिष्मती सर्व ब्राह्मण सभा मण्डला के अध्यक्ष एड. आकाश दीक्षित बताया कि बीते दिवस भगवान श्री परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के दिवस पर स्थानीय ब्राम्हण समाज द्वारा पर्व मनाया गया। इसी पर्व के दौरान विवेक पवार नामक व्यक्ति ने स्वयं की फेसबुक पर अनावश्यकक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है। साथ ही ब्राह्मण समाज के अशोक पाण्डे ने बताया कि इस व्यक्ति द्वारा पूर्व मे भी सोसल मीडिया मे आपत्ति जनक पोस्ट डाली गयी थी जिसकी शिकायत पहले भी की गयी थी जिसकी जांच लंबित है। वहीं राजा शुक्ला ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के ऊपर न्याय संगत कठोर कार्यवाही की जाये। क्योंकि ऐसी अनर्गल, मिथ्या तर्क दुर्भावना एवं विद्वेष फैलाने की गरज से जान बूझकर स्वेपच्छा से प्रेषित/प्रसारित किए गये हैं जो प्रथम दृष्टि में अपराधिक कृत्य है।
समस्त ब्राह्मण समाज उक्त पोस्ट की निंदा करती है और पुलिस प्रशासन से अपील करती है कि जॉच करते हुए आरोपित व्यक्ति पर दाण्डिक कार्यवाही की जाये।

इनका कहना है –
ब्राह्मण समाज मण्डला द्वारा आज थाने पहुंच कर ज्ञापन दिया गया है, ज्ञापन मे बताया गया है कि किसी विवेक पवार द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर अपत्ति जनक टिप्पणी की गयी, जिसकी जांच कराते हुए दोषी पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
शफीक खान
टीआई सिटी कोतवाली
मण्डला
हमने जो पोस्ट डाली थी वह पुराने इतिहास में जो पुराणों में लिखा है और अब कानून अपना काम करेगा।
विवेक पवार भुआ बिछिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.