वैश्य महासम्मेलन ने किया रक्तदान आयोजित

74

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई मण्डला के द्वारा गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया। वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता नाना की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रामजी अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनिया बाकुल्कर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने यहां पर मां लक्ष्मी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वालित कर रक्तदानकर्ताओं से चर्चा की और कहा कि वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता नाना जी की पुण्य तिथि के अवसर पर हर वर्ष 8 फरवरी को वैश्य महासम्मेलन पूरे भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इसी कड़ी में यह आयोजन मण्डला में किया गया है। यहां पर सुधीर कसार, सोमिल रावत, दीपक अग्रवाल, रंजीत कछवाहा, अखिलेश सोनी, निधि अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, श्रीमति नीता डोंगसरे, अंचल सिहारे सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया है। उक्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के दिशा-निर्देश पर एवं प्रदेश महामंत्री संदेश जैन के मार्गदर्शन पर आयोजित किया गया है। शिविर के दौरान में जिला प्रभारी अशोक गोयल, महिला ईकाई अध्यक्ष श्रीमति अनिता गोयल, जिला अध्यक्ष नितिन राय, संरक्षक सुधीर कसार, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोमिल रावत, युवा ईकाई प्रभारी अमन अग्रवाल, नारायणगंज तहसील प्रभारी विनोद अग्रवाल, जगदीश राय, रंजीत कछवाहा, अखिलेश सोनी,ब्रजेश चौरसिया, सरोज अग्रवाल, अशोक सोनी, इन्द्रेश बब्बल खरया, अरूण अग्रवाल सहित वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.