मां वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन मदन महल रेलवे स्टेशन से हुई रवाना साधु संत सहित महापौर ने श्रद्धालुओं को आस्था और परंपरा अनुसार किया रवाना
जबलपुर मां वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा सस्कारधानी कल्याणकारी समिति मदन महल के तत्वाधान में मदन महल रेलवे स्टेशन से आस्था और परंपरा अनुसार स्पेशल ट्रेन तीर्थ यात्री रवाना हुये इस मौके पर बड़ी संख्या में मां के भक्त सहित साधु संत महापौर जगत बहादुर सिंह अनु शामिलहुये बैंड बाजो के साथ माता के जयकारो से रेलवे स्टेशन धार्मिक माहौल में बदल गया । महापौर जगत बहादुर सिंह अनु का कहना है कि कई सालों से इस साल भी वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है। जिसमें 18 सौ अधिक मां के भक्ति वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए हैं । तीर्थयात्रीयो को यात्रा के दौरान सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी पांच दिवसीय वैष्णो देवी यात्रा में मां के दर्शन करने के साथ सभी लोग अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना माता वैष्णो देवी से करेंगे।
माता रानी के भक्तों को कहना है कि विगत 13 सालों से मां वैष्णो देवी तीर्थ सस्कारधानी कल्याणकारी एवं उत्थान सेवा समिति मध्य महल के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस साल भी मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है। परिवार माहौल में सभी लोग दर्शन कर रहा आपनी मनोकामनाएं पूरी कराने की प्रार्थना कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।