जबलपुर – शक्ति पर्व पर मातृ शक्ति ने निकाली महाआरती शोभायात्रा
सिद्ध पीठ मां बड़ी खेरमाई मंदिर में किया गया पूजन अर्चन
जबलपुरल शक्ति पर्व नवरात्रि एवं दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर श्री बड़ी खेरमाई मंदिर महिला समिति के तत्वाधान में चैत्र नवरात्रि के सप्तमी के दिन आस्था और पारंपरिक रूप से विराट महा आरती शोभा यात्रा दीनानाथ क्रॉसिंग हनुमानताल से निकली गई। जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल हुई । महा आरती शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए शक्तिपीठ श्री बड़ी खेरमाई मंदिर में पहुंची। जिसके बाद समिति के सदस्यों ने जगत जननी मां जगदंबा का पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के सदस्यों का कहना है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी चैत्र नवरात्रि के साप्तमी के दिन विशाल महा आरती शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई ।।इस मौके पर महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर माता रानी से सदा सुहागन रखने की प्रार्थना की गई। साथ ही महाप्रसाद का वितरण भी मंदिर परिसर में किया गया ।।