जबलपुर – सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन का शताब्दी समारोह आयोजित
बांग्ला रीति रिवाज से मुख्य अतिथि का स्वागत
जबलपुर – सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन का शताब्दी समारोह आयोजित
बांग्ला रीति रिवाज से मुख्य अतिथि का स्वागत
बंग समाज की प्राचीन व प्रमुख संस्था सिद्धी बाला बोस लाइब्रेरी एपोसियेषन का शताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माला अर्पण कर शताब्दी समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही गुब्बारे को आकाश में छोड़ा कर मुख्य अतिथि का बांग्ला रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। इस दौरान पंख और ऊलू ध्वनि से पूरा सभागृह गूंज उठा ।रविन्द्र संगीत और वंदेमातरम् गायन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई और ओडिसी स्वागत नृत्य प्रस्तुत भी किया गया् ।इस मौके पर जबलपुर के विभिन्न बंगाली कालीवाडी, संस्था के पदाधिकारी सहित ब॑ग समाज के लोग मौजूद रहे।