शहर में निकली यादव समाज की भव्य कलश शोभा यात्रा

आज होगी राधा कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा...

204

रेवांचल टाईम्स – मंडला श्री राधा कृष्ण मंदिर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिनांक 19 जनवरी को भगवान श्री राधा कृष्ण की झांकी, कलश शोभा यात्रा एवं जलविहार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर भगवान कृष्ण लड्डू गोपाल जी के पूजन पर हुआ एवं मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत वंदन हुआ मंच का संचालन युवा जिलाध्यक्ष राजा यादव ने किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबलपुर, भारत यादव एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके रही कैबिनेट मंत्री ने समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के भवन को लेकर आश्वस्त किया की जल्द ही जमीन तय करके यादव समाज की बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।


जिला यादव समाज मंडला की शोभा यात्रा एवं राधा कृष्ण की झांकी पूरे मंडला शहर चिलमन चौक, बस स्टेंड, लालीपुर, बैगा बेगिन चौक होते हुए चौपाटी, तहसील कार्यालय होते अंबेडकर चौक होते हुए शोभा यात्रा का समापन जिला यादव समाज भवन, पीपल घाट स्वामी सीताराम वार्ड पर हुआ। पूरे शहर में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, माताएं बहनें एवं युवा वर्ग शामिल हुआ।
यह कार्यक्रम दिनांक 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी को भगवान राधा कृष्ण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूजन एवं महाप्रसादी पर संपन्न होगा। 20 जनवरी को पूजन मंडप एवं जल माटी कार्यक्रम 21 जनवरी को भव्य जल अभिषेक अनुष्ठान एवं आज 22 जनवरी को राधा कृष्ण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं महाप्रसादि का वितरण यादव समाज द्वारा किया जायेगा। पीपल घाट पर यादव समाज मंडला द्वारा बहुत ही भव्य एवं दिव्य राधा कृष्ण जी का मंदिर बनाया गया है।
समाज के ये मुख्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे बालकृष्ण यादव जिलाध्यक्ष , महिला अध्यक्ष विमलेश यादव, युवा जिलाध्यक्ष राजा यादव युवा जिला उपाध्यक्ष भरत यादव ग्रामीण जिला अध्यक्ष ललित यादव, विजेन्द्र यादव जनपद उपाध्यक्ष बीजाडांडी मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश यादव उपाध्यक्ष संतोष यादव प्रबंधन समिति सचिव जितेंद्र यादव सह सचिव गुलाब यादव संरक्षक रमेश यादव नरेंद्र यादव भंगी लाल यादव नर्रोत्तम यादव जय नारायण यादव पुरषोत्तम यादव जनपद सीईओ कुंडम, संध्या यादव ग्रामीण महिला अध्यक्ष, मितलेश यादव नगर महिला अध्यक्ष आभा यादव सीमा यादव राहुल यादव युवा नगर अध्यक्ष संजू यादव सोनू यादव गुल्लू यादव शाका यादव दुर्गेश यादव महेश यादव शुभम यादव एवं समस्त यादव समाज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.