शादी नोकरी का झासा देकर कर ली धोकाधडी साथ ही कर ली 27लाख की लुट…..

डुंडासिवनी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार....

106

दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, अनु. अधी. पुलिस सिवनी सुश्री पूजा पांडे के मार्गदर्शन में डूंडासिवनी पुलिस व्दारा युवतियो को शादी एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले युवक का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।थाना डूंडासिवनी में दिनांक 12/05/2024 को फरियादिया शिल्पा मर्सकोले ने रिपोर्ट किया कि सूरजलाल टेकाम निवासी जिला मेटा तहसील परसवाडा थाना रूपझर जिला बालाघाट ने शादी करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर उसके परिवार से ऑनलाइन एवं केस माध्यम से अलग अलग समय में करीच 27 लाख रुपये की धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में टीम गठित कर फरार आरोपी सूरजलाल टेकाम पिता अम्मीलाल टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लीलामेटा ककई टोला थाना रूपझर जिला बालाघाट को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर धोखाधडी करना स्वीकार किया जिससे धोखाधडी से प्राप्त किये पैसो से क्रय की गयी बुलेरो वाहन रजिस्ट्रेशन क्र MP-50-ZD-2297, बुलेरो वाहन की आरसी, कीमत करीबन 13,75,000/- रुपये, बैहर में स्थित 1500 वर्ग फिट के प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात कीमत 5,70,000/- रुपये, एक नग मोबाइल कीमत करीब 10,000/- रुपये एवं 2,000/- रुपये नगद कुल जुमला सम्पत्ति की कीमत लगभग 19,57,000/- रुपये जप्त किया गया है।

आरोपी सूरजलाल टेकाम पिता अम्मीलाल टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लीलामेटा ककई टोला थाना रूपझर जिला बालाघाट (म. प्र.)
वही एक बुलेरो वाहन रजिस्ट्रेशन क्र MP-50-ZD-2297, बुलेरो वाहन की आरसी, कीमत करीबन 13,75,000/- रुपये, बैहर में स्थित 1500 वर्ग फिट के प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात कीमत 5,70,000/- रुपये, एक नग मोबाइल कीमत करीब 10,000/- रुपये एवं 2,000/- रुपये नगद कुल जुमला सम्पत्ति की कीमत लगभग 19,57,000/- रुपये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.