शासकीय महाविद्यालय अंजनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम काँसखेडा में विशेष शिविर प्रारंभ
दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां शासकीय महाविद्यालय अंजनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष नेतृत्व शिविर का आयोजन दिनांक 4/2/2024 से 10/2/2024 तक किया जा रहा है शिविर के प्रथम दिवस ग्राम पंचायत कांसखेड़ा की सरपंच श्रीमती बीना आर्मो के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी डाँ नवीन कुमार हरदहा की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में श्री रोहणी प्रसाद शुक्ला सेवानिवृत्त शिक्षक(राष्ट्रपति पुरस्कार ,राज्यपाल पुरस्कार, समाजसेवी) द्वारा स्वंयसेवकों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, नशामुक्ति, बेटी बचाओ -बेटी पढाओ ,देशभक्ति ,लोक संस्कृति ,जल संरक्षण, स्वच्छता आदि विषयों पर गीतों के माध्यम से स्वयंसेवको को मार्गदर्शन प्रदान किया।