शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे सगठन ने माग की सैलून की आड़ लेकर स्पा फैमली सैलून में देह व्यापार करने संचालाकों के विरुद्ध कड़ी कड़ी कार्रवाई की मांग

228

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जबलपुर शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे महानगर प्रमुख मुकेश सराठे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जबलपुर शहर में इस समय हर गली में स्पा सैलून एवं कैफे जिसमें छोटे-छोटे रूम बनाकर देह व्यापार किया जा रहा है छोटी-छोटी नाबालिक बच्चियों पैसे का प्रलोभन देकर टारगेट कर उनका शोषण किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रहीं हे जिसका जीता जागता सबूत 4/3/2024 सनराइज स्पा फैमली सैलून है इस घटना को उजागर होने के बाद भी मदन महल महिला थाना प्रभारी द्वारा दोपहर 3 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक स्पा फैमली सैलून संचालक के ऊपर कोई भी कार्य वाही न करना इससे ये साफ प्रतीत होता की स्पा संचालक को थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है महोदय जी आप से मांग करते है की सनराइज स्पा फैमली सैलून के संचालक को रिमांड में लेकर पूछताछ किया जाए जिससे की ओर भी स्पा संचालाको के खिलाफ सबूत मिलेंगे आप से निवेदन हे की ऐसे महिला थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए जिससे किसी भी महिला फरियादी को इस तरह की घटना का सामना न करना पड़े
महोदय जी शिव सेना उद्धव बाला साहब ठाकरे आप से मांग करती हे की जबलपुर में स्थित जितने भी स्पा सैलून एवं कैफे एवं oyo होटल जितने भी हे उन लोगो की भी जांच कर उनके ऊपर कारवाही की जाए अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती हे तो शिव सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जवाब दारी पुलिस प्रशासन की होगी एवं शिव सेना महिलाओं के सम्मान में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहेगी ,और जितनी भी स्पा सैलून में काम कर रही उनके कागजों की ओर आई डी की भी जांच हो कार्य कर रही हे उनकी जांच हो की शिव सेना उद्धव बाला ठाकरे के शेलेंद्र बारी ,मुकेश सराठे,गजानंद गुप्ता ,सुधीर ताम्रकार , मंटू सेन ,कुलदीप चौधरी,प्रमोद यादव समस्त शिव सैनिक उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.