श्रखला न्यायांलय लिंक कोर्ट नैनपुर में माननीय तृतीय अपरसत्र न्यायाधीश का विदाई समरोह हुआ संपन्न

66

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में माननीय तृतीय अपरसत्र न्यायाधीश डी आर अहिरवार का हुआ विदाई समारोह संपन्न हुआ जिसमें तहसील अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता ने न्यायधीश को शुभकामनाए और स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके कार्यकाल की सरहना की वही करीकर्म में सिविल जज एस चंद्रिकापूरे नैनपुर अभियोजन अधिकारी विजय अहिरवार तहसील अधिवक्ता संघ के सुनील तिवारी उपाध्यक्ष सुनील जांघेला सचिव अशोक झरिया सहसचिव सुरेंद्र ठाकुर कोषअध्यक्ष राजू शिवंशी और अन्य अधिवक्ता प्रदीप मिश्रा आर एस नाग गणेश मुद्गल भूरिया जी शिवप्रसाद झरिया जी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.