श्री कांन्य कुंब्ज वैश्य हलवाई समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम में युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ आयोजित
श्री कांन्य कुंब्ज वैश्य हलवाई समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम में युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ आयोजित
श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई समाज के सामूहिक विवाह महायज्ञ के प्रथम दिवस का भव्य शुभारंभ वी ओ,,,जबलपुर वैश्य हलवाई समाज द्वारा 1 दिसम्बर को सातवें अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह-महायज्ञ का भव्य शुभारंभ सामुदायिक भवन घमापुर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता, के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन संजय गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता जी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् भगवान मोदन सेन महाराज एवं श्री गणेश जी का पूजन-अर्चन उपस्थित अतिथियों द्वारा गया। महिला मंडल की कलाकार वृन्दा गुप्ता द्वारा शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तृति दी। अतिथियों ने अपने संबोधन में सामाजिक बंधुओं को एक जुट होकर मजबूत संगठन बनाकर राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। आर्थिक रूप से कमजोर एवं तड़क-भड़क से हटकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से युवक युवती का विवाह कार्यक्रम आयोजित करने का आवाहन किया।।