जबलपुर – श्री दोसर वैश्य शाखा जबलपुर के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित#dindianews

होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

18

जबलपुर – श्री दोसर वैश्य शाखा जबलपुर के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित#dindianews

होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

श्री दोसर वैश्य शाखा जबलपुर के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम संत रविदास भवन बाई का बगीचा घमापुर में आयोजित किया गया।। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों और छात्र छात्राओं का सम्मान भी श्री दोसर वैश्य समाज के पदाधिकारी ने किया । साथ ही राधा कृष्ण के फूलों की होली खेलने का मंचन भी किया गया ।।वही नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन बिहोर कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि प्रति वर्ष अनुसार इस साल भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.